उठाईगिरी करने वाले 2 आरोपी  गिरफ्तार

बिलासपुर। बिल्हा में बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे हैं युवक से उठाईगीरी करने वाले 2आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्‌तार आरोपी-

1. सिद्धार्थ चौहान उर्फ गदरू पिता स्व.मुकेष चौहान उम्र 22 साल साकिन वार्ड क्रमांक 03 बिल्हा

2. अंकित चौहान उर्फ करीया पिता स्व. मुकेष चौहान उम्र 19 साल साकिन वार्ड क्रमांक 03 बिल्हा

यह था मामला

प्रार्थी शत्रुहन प्रसाद थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह कृषि संबंधित कार्यों के लिए पचास हजार रूपये जि.स. केंद्रिय बैंक मर्यादित बिल्हा शाखा से द 24 जून सोमवार को निकलकर 15412 रूपये बैंक खाते में  जमा किया 15000/- अपने परिचित की ऋण को दिया और 3000- अन्य खर्च हेतु दूसरी जगह रख कर शेष राशि 16,600/- रूपये को थैला मे रखा था,जिसे चोर व्यक्ति द्वारा जिस स्थल पर में बैठा था वहां से उठाई गिरी कर ले गया चेक बुक एवं आधार कार्ड, पेन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रतियो के साथ अन्य दस्तावेज भी संलग्न था, रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।
विवेचना दौरान घटना स्थल के आसपास पास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज एवं पूर्व अपराधीक रिकार्ड के आधार पर सिद्धार्थ चौहान एवं अंकित चौहान को घेराबंदी कर पकड़कर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर दोनों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top