मतदान के दिन धूप से मतदाताओं को बचाने लगेंगे टेंट

  पेयजल के साथ कूलर पंखे की व्यवस्था के निर्देश

बिलासपुर.मतदान के पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने अधिकारियों को दी ताकीद दी।लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत तीसरे चरण के लिए 7 मई को होने वाले मतदान से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने शुक्रवार को जिले के अधिकारियों की बैठक ली। मतदान के दिन भीषण गर्मी के मध्य नजर कलेक्टर ने मतदाताओं को धूप से बचाने टेंट की व्यवस्था करने और पेयजल के साथ-साथ मतदान केंद्रों में पंखे और कूलर की व्यवस्था करने की निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने आदर्श और संगवारी मतदान केंद्रों में खास तौर पर विशेष व्यवस्था मतदान के दौरान बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने इनवर्टर की व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही वेटिंग रूम की भी व्यवस्था मतदान केदो में करने और मतदान केंद्रों में महिलाओं के अलावा बुजुर्गों के लिए भी अलग से लाइन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सिम्स और जिला अस्पताल के साथ स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टर मतदान दिवस पर चौकन्ने रहेंगे। कलेक्टर ने कहा कि मुख्य रूप से गर्मी ज्यादा होने का कारण मतदाताओं के लिए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ-साथ मतदाताओं को समय-समय पर पानी पिलाने व्यवस्था भी हर मतदान केंद्रों की जाए ,ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो । बैठक में एसपी राजनेश सिंह ने बताया कि कल 49 पेट्रोलिंग पार्टी लगातार अगस्त करेगी और इसमें एसईसीएल के सुरक्षा कर्मियों को भी लगाया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top