मोपका धान संग्रहण केंद्र में लगी भीषण आग, एसडीआरएफ टीम ने पाया आग पर काबू

बिलासपुर। मोपका स्थित धान संग्रहण केंद्र में भूसे के ढेर में मंगलवार की दोपहर आग लग गई। आग की लपटे तेज हुई तो आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई। संग्रहण केंद्र में आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने देर रात तक आग पर काबू पा लिया है। आग से किसी तरह के नुकसान नहीं होने की बात कही जा रही है। मोपका के राजकिशोरनगर रोड में धान संग्रहण केंद्रहै। बताया जाता है कि यहां पर बीते तीन सालों से धान नहीं रखा जा रहा है। यहां पर केवल भूसे का ढेर शेष है।मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से भूसे के ढेर में आग लग गई। देखते ही देखते संग्रहण केंद्र में रखे भूसे में आग फैलने लगी। संग्रहण केंद्र से आग की लपटे उठती देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी, साथ ही फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई। शाम छह बजे के करीब दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने कोशिश शुरू कर दी। देर रात तक चार दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आग से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। यहां पर केवल भूसे का ढेर था। इसे काबू में कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top