कम्पनी दलाल आदतन बदमाश की गुण्डागर्दी…ग्रामीणों के विरोध पर…जनपद सदस्य ने घर बुलाकर किया मारपीट..FIR दर्ज


बिलासपुर— मल्टीनेशनल कम्पनी का दलाल और स्वनामधन्य ठेकेदार राकेश शर्मा की गुण्डागर्दी का मामला सामने आया है। घटना लोहर्सी थाना पचपेढ़ी का है। सरकारी सम्पत्ति बेचने की शिकायत को लेकर आरोपी ने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति को अपने घर के पास बुलाया। इसके बाद जमकर मारपीट किया है। जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ अपराध दर्ज भी किया है। जानकारी देते चलें कि राकेश शर्मा हाल फिलहाल जनपद सदस्य चुनाव जीता है। आरोपी ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दिया है।
लोहर्सी और आसपास गांव में आतंक का नाम बन चुके नव निर्वाचित जनपद सदस्य आदतन बदमाश राकेश शर्मा का नया मामला सामने आया है। जनपद चुनाव जीतने के बाद आरोपी पर जीत की खुमारी अभी भी कायम है। आरोपी ने होली की रात्रि स्थानीय गणमान्य नाकरिक के साथ मारपीट कर क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है।
नव निर्वाचित जनपद सदस्य राकेश शर्मा उर्फ लाला महराज ने गांव के पूर्व सरपंच प्रत्याशी के पुत्र हनी तिवारी के बीच विवाद पुराना है। होली की रात्रि सरकारी संपत्ति बेचने को लेकर पिछले कुछ दिनों से हनी तिवारी समेत ग्रामीणओं के बीच राकेश शर्मा से नाराजगी चल रही थी। बताया जा रहा है कि आचार संहिता के दौरान राकेश शर्मा ने गांव के सरकारी आयुर्वेद अस्पताल को तोड़वाया। और वादा किया कि नया अस्पताल बनाएगा। इसी दौरान स्थानीय लोगों को जानकारी मिली कि आरोपी अस्पताल की जमीन पर कब्जा करना चाहता है। इसके अलावा आरोपी ने अस्पताल तोड़े जाने के बाद मरवा को अपने कब्जे में ले लिया ।
मामले को लेकर पूर्व सरपंच पुत्रि हनी तिवारी समेत ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया। इसी दौरान राकेश शर्मा को जानकारी मिली कि हनी तिवारी ग्रामीणों के साथ शिकायत करने वाला है। होली की रार्त्रि आरोपी ने हनी तिवारी को अपने घर के पास स्थित चौक पर बुलाया। देर रात्रि करीब 9 से 10 बजे के बीच जमकर मारपीट किया। मारपीट के दौरान हनी तिवारी को गंभीर
गंभीर चोट पहुंची है। जानकारी के बाद परिवार के लोग मौके पर पहंचे। पीड़ित को लेकर सीधे थाना पहुंच गये। पुूलिस ने आरोपी राकेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 351(2) और 296 के तहत अपराध दर्ज किया है। पीड़ित और परिजनों ने बताया कि आरोपी ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दिया है।
अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी अब भी बेखौफ गांव में घूम रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी को भ्रम है कि वह जनपद सदस्य है। इसलिए पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकती है। गांव के लोगों ने बताया कि सरपंच चुनाव के दौरान भी आरोपी ने गुंडागर्दी कर अपने रिश्तेदार को उप सरपंच बनवाया है। आरोपी बड़ी बड़ी कम्पनी के लिए जमीन की दलालाी का भी काम करता है। उसके खिलाफ पहले भी कई प्रकार के अपराधिक गतिविधियों को लेकर थाने में शिकायत है। बावजूद इसके हर बार पुलिस कार्रवाई से बच निकलता है।
जनप्रतिनिधि की गुंडागर्दी
राकेश शर्मा के नाम पर गांव में दहशत का माहौल है। लोगों ने बताया कि राकेश शर्मा की यह पहली गुण्डागर्दी नहीं है। इससे पहले भी उपसरपंच चुनाव के दौरान उनके खिलाफ गुंडागर्दी और दादागिरी की शिकायतें दर्ज है। अब जनप्रतिनिधि बन गया है। इसलिए खुलकर मारपीट और दबंगई करने लगा है।ग्रामीणों के अनुसार आरोपी खुद को प्रभावशाली बताकर लोगों को धमकाता है। पड़ोस में स्थापित हो रहे अंबानी ग्रुप के सीमेंट प्लांट में दलाली करता है। कंपनी का हवाला देकर गांव में धाक जमाने के लिए मारपीट करता है। आरोपी के नाम पर पुलिस थाना, तहसील और मस्तूरी अनुविभागीय कार्यालय में सिक्का चलता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top